पटना: शहर के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली इंग्लिश के परसावां रोड पर अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की सुबह पूर्व डीलर (55) गोविंद दास के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को खेत में फेंक कर अपराधी भाग निकले. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
NTPC थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - patna news
पटना के रैली इंग्लिश के परसावां रोड पर एक शव की बरामदगी हुई है. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दी है.
हालांकि, घटना की वजह अभी तक मालूम नहीं चल सका है. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान ले लिया है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में हत्या की तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है. एएसआई राजकुमार पासवान ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि एक शव पड़ा है. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल ले गई. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.