बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 'झपट्टा गिरोह' से सावधान, बाइक सवार अपराधियों ने छात्रा का मोबाइल छीना - अपराधी

घटना के बाद छात्रा काफी डर गई. हालांकि पीड़ित छात्रा कदमकुआं थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के लिए एक टीम को लगाया है.

युवती से अपराधियों ने छीना मोबाइल

By

Published : Jul 27, 2019, 4:21 PM IST

पटना:राजधानी में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. मोबाइल और चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी दिनदहाड़े कोचिंग के लिए जा रही छात्रा से मोबाइल छीनकर फरार हो गए.

घात लगाकर घटना को दिया अंजाम
पटना में अपराधी महिलाओं और युवतियों को निशाना बनाकर मोबाइल और चेन की छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार को राजधानी के कदम कुआं थाना अंतर्गत आर्य कुमार रोड में कोचिंग के लिए जा रही एक छात्रा के साथ छिनतई की घटना हुई. जहां बाइक सवार तीन अपराधी मोबाइल छीनकर फरार हो गए. घटना उस समय घटी जब छात्रा पॉकेट से मोबाइल निकाल ही रही थी. घात लगाए तीन बाइक सवार अपराधी मोबाइल छीनकर फरार हो गए.

पटना में छात्रा से दिनदहाड़े छिनतई

अपराधियों को धरपकड़ करने में जुटी पुलिस
घटना के बाद छात्रा काफी डर गई. हालांकि पीड़ित छात्रा कदमकुआं थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के लिए एक टीम को लगाया है. हालांकि मोबाइल छीनने वाले अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details