पटना: पटनासिटी चौक थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ स्थित गुटखा दुकानदार मुकेश नामक युवक की बीते 10 दिसम्बर की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस को सफलता मिली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार - Fearless criminal in Patna
पैसे के लेनदेन को लेकर रोहित उर्फ गोलू ने गुटखा व्यवसायी मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस सीसीटीवी कैमरे से हत्यारे की पहचान की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मुकेश हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी
पुलिस ने छापेमारी कर फरार अपराधी को विदेशी पिस्टल और जिन्दा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है. सिटी SDPO अमित शरण ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रोहित कुमार उर्फ गोलू चौक थाना क्षेत्र के कठौतिया गली इलाके का रहने वाला है.
अपराधी के पास से हथियार बरामद
बताया जाता है कि पूर्व में भी रोहित और दुकानदार मुकेश के बीच उधारी को लेकर विवाद हुआ था. उसी उधारी को लेकर रोहित द्वारा गुटखा दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी रोहित कुमार के पास से एक देसी ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 मैगजीन और 11 जिन्दा कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.