बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News : पटना में वारदात के अंजाम देने से पहले अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने पिस्टल और चाकू किया बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक की गिरफ्तारी कोतवाली थाना क्षेत्र से की गई. उसके पास से पिस्टल और एक चाकू बरामद किया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर....

पटना में अपराधी गिरफ्तार
पटना में अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2023, 8:32 PM IST

पटना में अपराधी गिरफ्तार

पटना:राजधानी में पटनापुलिस को बड़ी सफलता मिली (crime in patna) है. घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल और चाकू बरामद हुआ. अपराधी कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन गोलंबर के पास हथियार लहरा रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोच लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: Patna News: फाइनेंस कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत, जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम

घटना को अंजाम देने की फिराक में था अपराधी:अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. उससे पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. आए दिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आलाअधिकारी कई तरह के निर्देश दे रहे हैं. उसी कड़ी में आज बुधवार को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन गोलंबर के पास से हथियार के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया.

"सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई. पुलिस ने घेराबंदी कर हथियार लहरा रहे युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान पटना सिटी के शाहगंज के रहने वाले मोहम्मद शाहबाज के रूप में हुई है. वह सीतामढ़ी के सोनबरसा का रहने वाला है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल और एक चाकू बरामद हुआ है."-संजीत कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष

हथियार लेकर घूम रहा था:कोतवाली थाने की पुलिस को सूचना मिली की एक युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन गोलंबर के पास हथियार लेकर घूम रहा है. जिसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया. युवक सीतामढ़ी के सोनबरसा का रहने वाला है. उसकी पहचान मोहम्मद शाहबाज के रूप में की गई है. वहीं पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details