बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime : शवयात्रा में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या, खाजेकलां थाना इलाके में दहशत - पटना सिटी के खाजेकलां घाट

राजधानी पटना में शव यात्रा में शामिल होने गए युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक को गोली क्यों और किसने मारी पुलिस इसकी जांच कर रही है. बता दें कि पटना में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 30, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 6:27 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हैं. बदमाशों ने पटना सिटी के खाजेकलां घाट के पास एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. गोली लगने से युवकी की मौत हो गई. गोली चलने की आवाज से आसपास के इलाके के लोग सहम गए. जैसे ही पता चला कि गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ें-Firing in Patna : दो शराब माफियाओं को अपराधियों ने गोलियों से भूना

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या: मृत युवक की पहचान कर ली गई है. युवक संतोष ऊर्फ कलम्पु को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कलम्पु को गोली तब मारी गई जब वो अपने दोस्त की शव यात्रा में शामिल होने गया था. गोली की आवाज आते ही शव यात्रा में शामिल होने पहुंचे लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग यहां वहां भागने लगे. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली : पुलिस अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है. गोलीकांड वाले स्थान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी. मृत युवक बड़ी पटन देवी हाजमागढ़ी के रहने वाला था.

"शव यात्रा में शामिल होने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां घाट पर वारदात को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया. इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई थी. हम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रहे हैं. पुलिस जांच कर रही है"- राहुल ठाकुर, थाना प्रभारी, खाजेकलां थाना

Last Updated : Jul 30, 2023, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details