बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Crime : हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने घर से दबोचा - ईटीवी भारत न्यूज

Upload Photos Of Weapons In Bettiah: बेतिया में हथियार के साथ फोटो अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया है. मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र की है. गिरफ्तार युवक के पास से दो हथियार, 3 गोलियां जब्त की गई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 9:50 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक युवक को हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना महंगा पड़ गया. शिकारपुर थाना पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने के मामले में गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो अवैध हथियार और तीन गोली बरामद की है. गिरफ्तार युवक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के धनकुटवा गांव निवासी सुधांशु भूमिहार के रूप में की गई है.

बेतिया में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:दरअसल, शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालकर आमजन को भयभीत करने वालों व सोशल मीडिया पर आपराधिक तत्वों को फॉलो करने वाले व समर्थन करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया फेसबुक पर अमित शर्मा के आईडी से सुधांशु भूमिहार की एक फोटो वायरल हुई.

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल: वायरल वीडियो में युवक अपने हाथों में तरह-तरह के अवैध रूप हथियार लेकर लहराते हुए नजर आ रहा था. जिस आईडी से हथियार के साथ वीडियो और फोटो वायरल हुआ उसपर युवक का नाम, पता दिखाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की भनक बेतिया एसपी को लग गई. एसपी के निर्देश पर विभिन्न थानों में उसकी पहचान कराई जाने लगी. उसी दौरान पता चला कि उक्त युवक शिकारपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

घर से गिरफ्तार कर भेजा जेल: शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी उसके घर से की गई. उसके घर में ही सर्च अभियान चलाकर हथियार और गोलियां बरामद की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी की गई है. हथियार व गोली को जब्त की गई है. गिरफ्तार युवक को अवैध रूप से हथियार व कारतूस रखने के मामले में जेल भेजा दिया गया.

"सोशल मीडिया पर हथियार लेकर फोटो अपलोड करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से दो हथियार और तीन कारतूस बरामद की है. वह दूसरे के आईडी पर फोटा अपलोड किया था."-रामाश्रय यादव, शिकारपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:

बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

बेतिया: साल के पहले दिन पुलिस को बड़ी सफलता, अपराध की योजना बनाते 10 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details