पटना : बिहार की राजधानी पटना में युवक का शव मिला है. युवक की लाश ट्राॅली बैग में बंद मिली है. राजधानी के जानीपुर थाना क्षेत्र के सोन नहर रोड में गाजा चक महमदपुर गांव के सामने सड़क किनारे खून से सनी बैग फेंकी हुई थी. आसपास के लोगों की नजर जब इस बैग पर पड़ी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें :पटना में युवक की हत्या, सुबह सवेरे बधार में फेंका मिला शव
ट्राॅली बैग में बंद पड़ी थी लाश : सोन नहर किनारे ट्रॉली बैग में एक युवक का शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते इलाके के लोग इकठ्ठा हो गये. पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव की शिनाख्त नहीं होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स पटना भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. राजधानी पटना से दूसरे राज्य झारखंड जाने वाली सोन नहर मार्ग में अपराधियों के लिए हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में कोई परेशानी नहीं होती है.
सोन नहर मार्ग शव को ठिकाने लगाने का सेफ जोन : सोन नहर मार्ग पर सुनसान जगह देख अपराधी शव को आराम से फेंक कर चले जाते हैं. अशंका जताई जा रही है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को ट्राॅली बैग में बंदकर यहां ठिकाने लगा दिया गया. पुलिस ने बताया कि अगर मामला आसपास का होता तो अभी तक युवक की पहचान हो गई होती.
"सोन नहर रोड स्थित गाजा चक महमदपुर गांव के सामने सड़क किनारे लावारिस बैग फेंका हुआ देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर जानीपुर गश्ती पुलिस टीम ने जब ट्रॉली बैग को खोला तो उसमें करीब 35 से 40 के बीच की उम्र के एक युवक का शव बरामद हुआ. कहीं से हत्या करके शव को इस इलाके में फेंक दिया गया है".- दीपक कुमार, थानाध्यक्ष, जानीपुर