बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: महिला की गोली मारकर हत्या, खेत में शव फेंककर भागे बदमाश - ETV bharat news

पटना में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को खेत किनारे फेंक कर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

महिला की गोली मार कर हत्या
महिला की गोली मार कर हत्या

By

Published : Jul 2, 2023, 3:22 PM IST

पटना:राजधानी पटना में अपराधियों ने एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी है. अपराधी शव को खेत के किनारे में फेंक कर फरार हो गये. इससे इलाके में सनसनी मच गई. ताजा मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रक्षा बांध का है. जब ग्रामीणों की नजर उस महिला पर पड़ी तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगो ने दीदारगंज थाना को सूचना दी. हत्या की सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पहचान कराने में जुट गई.

ये भी पढ़ें: Patna Crime News: मसौढ़ी में घर के बाहर बैठी महिला के ऊपर दो नकाबपोश युवकों ने चलायी गोली

हाथ पर गोदना पर लिखा है SBJ : स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत महिला आसमानी रंग की साड़ी जी पहननी है और उसके बाएं हाथ पर गोदना गोदा है. जिसमें एसबीजे लिखा हुआ है.पुलिस की मानें तो मृतक महिला के पेट में गोली लगी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. दीदारगंज थाना प्रभारी चेतना नंद झा ने बताया कि अभी इस महिला की पहचान कराई जा रही है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस: मृतक महिला की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. दीदारगंज की पुलिस महिला की पहचान कराने में जुटी है. बता दें कि इससे पहले भी एक अक्टूबर को मसौढ़ी में अपराधियों ने सरेआम महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने उस वक्त गोली मारी जब महिला घर के पास बैठी थी. तभी नकाबपोस अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

"महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस महिला की पहचान कराई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है."-चेतना नंद झा, दीदारगंज थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details