बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में जमीन विवाद में फायरिंग, गोली लगने से घायल महिला की मौत, 2 लोग अस्पताल में भर्ती - दानापुर में जमीन विवाद

Land Dispute In Patna: पटना के दानापुर में जमीन विवाद में गोली लगने से जख्मी महिला की आज मौत हो गई है. 8 नवंबर को हुए जमीन विवाद में हुए गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गए थे, जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 2:13 PM IST

पटना:राजधानीपटना दानापुर थाना क्षेत्र में विगत तीन दिन पूर्व जमीन विवाद में गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें मां और पुत्र गोली लगने से जख्मी हो गए थे. जिसका इलाज सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में चल रहा था. उधर आज शनिवार की सुबह मां धर्म देवी की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजन और आसपास के ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान मृतक की पोती शिल्पी कुमारी ने कहा की गोली लगने के बाद इलाज के दौरान उसकी दादी में मौत हो गई है.

"जीमन विवाद में हुई गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गए थे. जिसमें आज मेरी दादी की अस्पताल में मौत हो गई है. घटना को अब तीन दिन का समय बीत गया है और प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है."- मृतका की पोती

घटना के बाद खौफ मृतक के परिजन:परिजनों का कहना है कि घटना हुए तीन दिन हो गए लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. अभी तक एक भी अपराधी नहीं पकड़ा गया है. सभी गोली मारकर खुलेआम घूम रहे है. उनके मन में इतना डर बैठ गया है कि घर से दस लोग हॉस्पिटल में ही दिन और रात गुजार रहे हैं. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती उन लोगों को घर जाने से डर लग रहा है.

Conclusion: वहीं सूचना पाकर दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाबुझा कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया हैं ।वही दानापुर थानाध्यक्ष स्मार्ट दीपक ने बताया की विगत आठ नवंबर को थाना क्षेत्र के लखनीबीघा में साढ़े पांच कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों में गोलीबारी और मारपीट हुई थी। जिसमे धर्म देवी और राकेश चंद्र सिंन्हा को गोली लग गई थी। दोनो रिस्ते में मां और पुत्र है। जिसमे धर्म देवी की आज अहले सुबह मौत हो गई है.

"शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। घटना में शामिल आरोपी फरार है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-सम्राट दीपक थानाध्यक्ष दानापुर

पढ़ें-Patna Crime News: बिहटा में युवक की हत्या, जमीन विवाद में घर से बुलाकर मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details