पटना:दो जालसाजोंको पुलिस ने धर दबोचा है. ये लोग यात्रियों के साथ उनके मित्र बन जाते थे और उनके साथ दोस्ती करके उनके साथ जलसाजी की घटना को अंजाम दिया करते थे. वहीं नोट का बंडल दिखाकर लोगों के साथ एवं बैंकों में ग्राहकों के साथ जालसाजी कर फिर दिल्ली फरार हो जाते थे.
पटना से दो ठग गिरफ्तार: राजधानी पटना के कंकड़बाग गांधी मैदान कोतवाली थाना क्षेत्र में आए दिन ऐसी घटना देखने को मिलती रहती थी. हालांकि कुछ दिन पहले भी कोतवाली थाने की पुलिस ने दिल्ली के जेजे कॉलोनी के रहने वाले जालसाजी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. यह गिरोह काफी एक्टिव है और जगह-जगह घूम घूम कर लोगों को अपना निशाना बनाता है.
दिल्ली से पटना आकर करते थे ठगी: कंकड़बाग थाने की पुलिस के द्वारा दिल्ली के जेजे कॉलोनी के रहने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में होटल में रहकर लोगों के साथ जालसाजी किया करते थे. ज्यादातर ये ठग कम उम्र वाले को अपना निशाना बनाते थे.
कंकड़बाग थाने में आवेदन मिलने के बाद पुलिस हुई सक्रिय: जमाल रोड के हरजीत होटल कमरा नंबर 207 में शातिर ठग ठहरे थे. पटना सदर एसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया है कि कंकड़बाग थाना में बीते 19 दिसंबर की देर रात पीड़ित अजीत कुमार ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि उनके साथ ठगी करके दोनों शातिर फरार हो गए हैं.