पटना:राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में नवनिर्मित विधायक आवास में 48 घंटे के दौरान चोरी की दो वारदात हुई थी. चोरों ने साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव के आवास में घुसकर नल और सिंक पाइप की चोरी कर ली थी. इसकी सूचना विधायक के रिश्तेदार ने थाना में की थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी और एक सप्ताह के भीतर मामले का खुलासा कर दिया.
ये भी पढ़ें- Patna News: विधायक के फ्लैट से नल की टोटी उखाड़ ले गए चोर, 48 घंटे में सरकारी आवास पर चोरी की दूसरी वारदात
विधायक आवास में चोरी मामले का खुलासा: पिछले शनिवार को और सोमवार को चोरों ने विधायक के आवास से नल, सिंक और पाईप चुरा लिया था. जिसकी सूचना कोतवाली थाने में दी गई थी. साहेबपुर कमाल विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव के रिश्तेदार ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. उसी कड़ी में इस घटना को अंजाम देने वाले चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.