पटना: राजधानी पटना में जदयू के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताया है. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू के नेता-कार्यकर्ता जो भी हैं वह मानसिक रूप से अब ठीक नहीं है. यही कारण है कि गांधी जैसे महापुरुष की तुलना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कर रहे हैं, जो कहीं से भी ठीक नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Poster Politics: 'सीएम नीतीश कुमार देश के दूसरे गांधी', पटना की सड़कों पर JDU ने लगाया पोस्टर
"गांधी की तुलना देश के किसी भी नेता से करना अपराध है. महात्मा गांधी ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने अहिंसा का रास्ता अपनाकर देश को आजादी दिलाई थी. जो काम उन्होंने किया उस काम को लेकर ही उन्हें राष्ट्रपिता की पदवी दी गई. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या किया है कि उनके कार्यकर्ता उन्हें दूसरा गांधी कर रहे हैं."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
नीतीश ऐसे लोगों के साथ जिन्होंने घोटाले कियेः सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो अब ऐसे लोगों के साथ हैं, जो लगातार बड़े से बड़े घोटाला किए हैं. जिनके बारे में देश के लोग भी जानते हैं. फिर किस तरह से उनके नेता इस तरह का पोस्टर लगा रहे हैं. यह हमें नहीं पता है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी समझना चाहिए कि उनके कार्यकर्ता अब मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं. क्या कुछ कर रहे हैं इन बातों पर उन्हें भी ध्यान देना चाहिए.