बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: सोने-चांदी के सिक्के समेत लाखों के सामान की चोरी, छत के रास्ते में घर में घूसे चोर - पटना के दानापुर में चोरी

पटना के दानापुर में चोरी की घटना सामने आई है. यहां चोरो ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के गहने, सिक्के सहित और कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 1:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. दानापुर में बीती रात बेखौफ चोरों ने घर में घुसकर करीब दो लाख के कीमती सामान की चोरी की है. इमलितल निवासी राकेश किरण के बंद घर में छत के ऊपर के रास्ते से प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने आराम से सभी कमरों को खंगाला दिया है और दो लाख की संपति पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, बीबीगंज में एक किराना दुकानदार से 70 हजार रुपये की ठगी की गई है. दोनों मामले में स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

पढ़ें-Theft In Patna : रियल स्टेट कारोबारी के फ्लैट में चोरी, कैश सहित 50 लाख का सामान ले गए चोर

बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना: बताया जाता है कि मकान मालिक राकेश किरण की मौत के बाद उनके पुत्र बेंगलुरु में रहते हैं. बेटे ने बताया कि पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है. सूचना पर जब पहुंचा तो देखा कि सभी कमरों का ताला टुटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है.

"पिता के निधन के बाद हम लोग बेंगलुरु में रहते हैं. पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि चोरों ने घर के सोने के गहने चांदी का सिक्का पीतल के बर्तन सहित तीन गैस सिलेंडर समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया है."-पीड़ित

दुकानदार से 70 हजार रुपये की ठगी: वहीं, दानापुर से एक ठगी का मामला भी सामने आया है. बीबीगंज में एक किराना दुकानदार से 70 हजार रुपया की ठगी की गई है. पीड़ित दुकानदार सगुना मोड़ निवासी ओम कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है. पीड़ित ने बताया कि उसके दुकान में एक शख्स आया, जिसने उसके साथ इस ठगी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

"दुकान में एक शख्स आया कि अस्पताल में मां का आपरेशन कराना है और 70 हजार रूपये मेरे खाते से निकासी करने दिजिए. जहां मैने बताया कि एक बार में 70 हजार रूपये निकासी नहीं होता है. इस पर ठग ने कहा कि आप 70 हजार रूपये दे दीजिए और मैं आपके खाते में भेज देता हूं. मैंने अपने भाई के खाते का नंबर दिया तो उसने एक रुपया पहले भेज दिया और बाद में भेजने के लिए कहा तो उसने खाते में पैसा नहीं भेजे."-ओम कुमार,पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details