बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime : झोला काट कर निकाला कैश.. लोगों ने खदेड़कर झपट्टामार को पकड़ा

पटना में झपटमार गिरफ्तार किया गया. वह एक अधेड़ का झोला काटकर भाग रहा था. इसी दौरान उसे लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से कैश और अधेड़ का पासबुक भी मिला है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 10:08 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में छिनतई का मामला सामने आया है. बैंक से पैसे निकालकर पैदल जा रहे अधेड़ का झोला एक झपटमार ने काट लिया और 15 हजार कैश लेकर भागने लगा. तभी हल्ला करने पर लोगों ने आरोप को धर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र की है. यहां बैंक से रुपया निकालकर जा रहे एक व्यक्ति के साथ यह घटना हुई.

ये भी पढ़ें : Patna Crime News: खुजली गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, बैंक से कैश लेकर निकलने वालों से करते थे छिनतई

आरोपी को खदेड़कर लोगों ने पकड़ा : बताया जाता है कि जब झपट्टामार कैश छीनकर भाग रहा था तो पीड़ित ने हल्ला शुरू करना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया. बाद में उसके पास से 15 हजार रुपये और एक पासबुक बरामद किया गया. पकड़ा गया आरोपी राहुल कुमार मुजफ्फरपुर जिला के भगवानपुर का रहने वाला बताया जाता है. आरोपी को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया.

झोले में ब्लेड मारकर निकाला था कैश : मिली जानकारी के मुताबिक जहानाबाद जिला के मोकर निवासी बबन पांडेय बुधवार की दोपहर स्थानीय बैंक शाखा से रकम की निकासी कर घर वापस लौट रहे थे. तभी बैंक के नीचे ही उनके झोले में एक युवक ने ब्लेड मार दिया और उनका पैसा व पासबुक झपट लिया. ऐसा करते बबन ने देख लिया और हल्ला करने लगे. तब जाकर आरोपी पकड़ा गया. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ बबन पांडेय ने मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

"मुझे बैंक ऑफ इंडिया के पास से सूचना मिली थी कि एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. जांच पड़ताल के क्रम में उसके पास से बैग काटकर निकाला गया ₹15000 बरामद कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है".-संजय कुमार, थाना अध्यक्ष, मसौढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details