पटना: राजधानी पटना स्थित बेऊर और फुलवारी जेल में शनिवार सुबह छापेमारी (Raid In Beur And Phulwari Jail) की गई. दोनों जेल में एक साथ छापेमारी चलने से कैदियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान पदाधिकारी द्वारा जेल के अंदर वार्ड समेत सभी सेल की सघंन जांच गई. बताया जा रहा कि पटना जिलाधिकारी के निर्देश पर यह छापेमारी की गई. जहां दो अलग-अलग टीम बनाकर दोनों जेल में भेजा गया था.
इसे भी पढ़े- Patna Beur Jail में मारपीट के मामले में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जेल के कक्षपाल को किया निलंबित
बेऊर और फुलवारी जेल में छापेमारीः मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 6 बजे पुलिस टीम बेऊर और फुलवारी जेल में अचानक छापेमारी करने पहुंच गई. दोनों टीम पटना जिलाअधिकारी के निर्देश पर छापेमारी करने पहुंची थी. बताया जा रहा कि यह एक रुटीन जांच थी जो दशहारा पूजा से पहले की जाती है. छापेमारी में क्या कुछ बरामद हुआ इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. इस दौरान एसडीओ सदर, एएसपी दानापुर, सिटी एसपी पश्चिमी, बीएमपी के जवान समेत बिहार पुलिस के दर्जनों जवान शामिल थे.
अक्सर होती है जेल में छापेमारीःबता दें कि बेऊर जेल और फुलवारी जेल में हर साल इस तरह की रूटीन छापेमारी की जाती है. इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य कैदियों पर नजर बनाए रखना और जेल परिसर में चल रही किसी प्रकार की अपराधिक हड़कतों की जांच करना होता है. इस दौरान एक-एक बंदियों को सर्च किया जाता है. साथ ही उनके पास रहे किसी भी तरह के अन्य उपकरणों को जब्त किया जाता है.