बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पटना में क्राइम करने वालों की खैर नहीं, तीसरी आंख से निगरानी कर रही पुलिस...

पटना में ट्रैफिक नियम के लिए लगाए गए सीसीटीवी अपराधियों पर भी नजर रखेगी. इसके लिए पुलिस ने टीम का गठन कर लिया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की सीसीटीवी के माध्यम से कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 5:56 PM IST

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा

पटनाः बिहार के पटना में सीसीटीवी की मदद से अपराधियों पर नजर रखी जा रही है. बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पटना पुलिस कई तरह के कारगर उपाय कर रही है. कई टीमें गठित करने के साथ साथ टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपराधिक घटनाओं के खुलासे किए जा रहे हैं. शहर में यातायात नियम का पालन कराने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः'तीसरी आंख' खराब होने का फायदा उठा रहे अपराधी, राजधानी पटना की सुरक्षा राम भरोसे!

अपराधियों को पकड़ने में मददगार : पटना शहर में लगे सीसीटीवी के माध्यम से ट्रैफिक नियम का पालन होने के साथ साथ अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है. कई ऐसे में मामले हैं, जिसका खुलासा करने में सीसीटीवी की अहम भूमिका रही है. यह कैमरा अपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने में भी काफी कारगर साबित हो रहा है.

कई मामले सुलझाए गएःबुधवार को पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी से कई मामले सुलझाए गए हैं. आए दिन चैन स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग, गोलीबारी, लूट ,बाइक चोरी, हत्या, अपहरण के साथ बच्चों का गुम होने जैसी घटनाएं सामने आ रही है. जगह-जगह चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी की मदद अब इन अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसा जा रहा है. अपराधियों को चिह्नित करने में कामयाबी मिल रही है.

"सीटीटीवी यातायात पालन करवाने के साथ-साथ अपराधियों तक पहुंचने में भी काफी कारगर है. अभी तक कई अपराधियों को चिह्नित कर पकड़ा गया है. कई लापता बच्चों को भी उनके माता-पिता से एवं परिजनों से ढूंढ कर मिलवाया गया है. अपराधिक घटनाओं में भी सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब रही है."-राजीव मिश्रा, एसएसपी पटना

कार्रवाई करने में आसानीःकई मामलों का सीसीटीवी के माध्यम से निष्पादन किया गया है. कई बच्चों को भी बरामद किया गया है. अपराधियों को चिह्नित करने, अपराधियों की गिरफ्तारी, कई स्नैचर को और बाइक चोर गिरोह को पकड़ने की कार्रवाई की गई है. आगे भी सीसीटीवी के माध्यम से कार्रवाई करने में आसानी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details