बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: पटना में पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या, शराब पीने के बहाने बुलाकर मारी गोली

राजधानी पटना में विजयदशमी की देर रात एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई, बताया जाता है कि व्यक्ति पुलिस का चर्चित मुखबिर (Police Informer Shot Dead In Patna) था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पटना में पुलिस मुखबिर की हत्या
पटना में पुलिस मुखबिर की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 7:49 AM IST

Updated : Oct 25, 2023, 1:03 PM IST

पटनाःपटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात एक पुलिस मुखबिर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. मृतक का नाम सुभाष पासवान बताया जाता है.

ये भी पढ़ेंःMurder In Patna: युवक की गोली मारकर हत्या, बालू रंगदारी को लेकर दिया वारदात को अंजाम

पटना में पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या : जानकारी के मुताबिक थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक घर में घुस कर अपराधियों ने 45 वर्षीय सुभाष पासवान की हत्या कर दी. घटना के बाद पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने इमामगंज पहुंचकर घटना पूरी घटना की जानकारी ली. सुभाष पासवान इमामगंज पंचायत का पूर्व उपसरपंच भी रह चुका है.

पालीगंज पुलिस थाना

शराब पीने के बहाने घर से बुलायाःबाताया जाता है कि शराब पीने के बहाने सुभाष को बुलाया गया था, फिर उसी घर में जहां वो शराब पीने गया था वहीं कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी. सुभाष का अपना घर भी इमामगंज बाजार में ही है. जिस घर में सुभाष गया था वो सुशील कुमार का घर बताया गया है, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी. पुलिस ने सुशील कुमार को हिरासत में ले लिया है.

प्रीतम कुमार, डीएसपी पालीगंज

"सुभाष का शव इमामगंज बाजार के रहने वाले सुशील कुमार के घर से बरामद किया गया है. उसे शराब पीने के लिए बुलाया गया था फिर वहीं गोली मारकर उसकी हत्या की गई. सुशील कुमार पेशे से शिक्षक है. घटना की जांच चल रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा"- प्रीतम कुमार, डीएसपी पालीगंज

Last Updated : Oct 25, 2023, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details