पटना रेल पुलिस ने 8 चोर को किया गिरफ्तार पटना: राजधानी पटना में अब चोरों पर शामत आ गई है.दरअसल बाहरी जिले में संगठित अपराध और चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पटना रेल पुलिस नेऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है.जिसमें चोरों को क्लीन करने का लक्ष्य रखा गया है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत दो कट्टर ब्लेड और कैंची के साथ 9 मोबाइल के साथ 8 चोरों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें Patna News: जानिए आखिर क्या है यह 'ऑपरेशन खुशी'.. जिसमें हाथ में मोबाइल आते ही खिल उठते हैं चेहरे
पकड़े गये चोर में कई शातिर बदमाश:अक्सर ट्रेनों और स्टेशनों पर लोगों के सामान के साथ मोबाइल की चोरी की वारदात होती रहती है. स्टेशन और प्लेट फॉर्म पर चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पटना रेल पुलिस के द्वारा ऑपरेशन क्लीन चलाया गया है. इसके तहत बढ़ते मोबाइल चोरी की घटना पर और सामान चोरी की घटना पर ब्रेक लग सके. पटना रेल पुलिस ने 9 मोबाइल के साथ 8 चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके ऊपर पहले से भी कई मामले दर्ज है और जेल भी जा चुके हैं।
छापेमारी कर आठ चोर को किया गिरफ्तार:रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि आए दिन स्टेशनों पर और ट्रेनों में मोबाइल और सामान की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. यह सभी चोर जिसके बाद ऑपरेशन क्लीन चलाया गया. उस माध्यम से लगातार छापेमारी कर इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 9 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. इनमें से चार खतरनाक शातिर चोर हैं जो कई बार जेल भी जा चुके हैं. यहां तक की हत्या के आरोप में भी जेल जा चुके हैं.
"ऑपरेशन क्लीन के तहत 9 मोबाइल के साथ 8 चोर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो कट्टर ब्लेड और कैंची बरामद किया गया है. इनमें से चार खतरनाक शातिर चोर हैं जो कई बार जेल भी जा चुके हैं."-अमरितेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी