बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime : जमीन विवाद में बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत - पटना जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या

पटना के दानापुर में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग को बुरी तरह पीट दिया गया. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

old man died in land dispute
old man died in land dispute

By

Published : Aug 19, 2023, 11:18 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में दानापुर दियारा के नया पानापुर में एक बुजुर्ग को जमीन विवादमें पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया, बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःPatna Crime: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति और ससुर गिरफ्तार

जमीन विवाद में बुजुर्ग को पीटाःदानापुर के अकिलपुर थाना क्षेत्र के नया पानापुर में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग भोला सिंह को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दानापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले 13 अगस्त को जमीन विवाद को लेकर भोला सिंह को धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र व गजेंद्र सिंह ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.

इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौतः जख्मी भोला सिंह को इलाज के लिए परिजनों ने पहले पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, बाद में भोला सिंह के परिजनों ने सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान कल देर शाम में उनकी मौत हो गयी. दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि जमीन विवाद में नया पानापुर निवासी भोला राय को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. इलाज के दौरान निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई है.

"पानापुर निवासी भोला राय को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया था. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है"- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details