बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, फुलवारी पुलिस को मिली कामयाबी - पटना न्यूज

Obscene video Viral of girl in Patna: बीते दिनों पटना की एक युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के मोबाइल लोकेशन से पता चला कि वो हैदराबाद में है लेकिन जब टीम वहां पहुंची तो युवक मोबाइल बेचकर वहां से फरार हो गया. कैसे पुलिस ने इस युवक को पकड़ा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

पटना में युवती का अश्लील वीडियो वायरल
पटना में युवती का अश्लील वीडियो वायरल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 1:58 PM IST

पटना:राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से एक लड़की का सोशल मीडिया परवीडियो वायरलहुआ था. जिसको लेकर फुलवारी पुलिस आरोपी को ढूंढने में लगी हुई थी. आखिरकार उस युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है.

पटना में युवती का अश्लील वीडियो वायरल:दरअसल मोबाइल लोकेशन टावर से पता लगा कि युवक हैदराबाद में छुपा है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और अपने लाव-लश्कर के साथ हैदराबाद पहुंच गई. लेकिन पुलिस जैसे ही हैदराबाद पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गया. आरोपी युवक ने अपना मोबाइल भी बेच दिया था.

आरोपी युवक गिरफ्तार: इसके बाद पुलिस बैरंग हाथ फिर से फुलवारी शरीफ आ गई. वहीं वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश जारी रखी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि आरोपी युवक अपने घर पर आया हुआ है, जहां फुलवारी पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पीड़िता की मां ने की थी ये शिकायत: वही पीड़िता की मां ने युवक पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल और शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं फुलवारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आखिरकार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष शफिर आलम ने कहा कि वायरल वीडियो मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर फुलवारी शरीफ थाने लाया गया है.

"मामले में एसआई राजेंद्र पंडित के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी और उनलोगों के द्वारा हैदराबाद में पहुंचकर छापेमारी की गई थी. पता चला कि आरोपी युवक मोबाइल बेचककर फरार हो गया था. आरोपी युवक को उसके फुलवारी स्थित आवास से पकड़ा गया. युवक से सख्त पूछताछ की जा रही है और मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है."- शफिर आलम, थाना प्रभारी,फुलवारी शरीफ

Molestation in Sitamarhi: यूपी की महिला के साथ सीतामढ़ी में दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

Muzaffarpur News: प्रेमी ने दोस्तों से शेयर किया लड़की का आपत्तिजनक VIDEO, पीड़िता ने डर से स्कूल जाना छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details