बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NIA And ATS Raid : फुलवारी शरीफ में NIA और ATS की छापेमारी.. धार्मिक किताबों के स्टाल पर तलाशी - ETV Bharat News

पटना के फुलवारी शरीफ में एनआईए व एटीएस की छापेमारी खत्म हो चुकी है. यहां पर इमारते शरिया के पास खलीलपुरा में छापेमार कार्रवाई हुई. यहां मोहम्मद रियाजउद्दीन कासमी की किताब की दुकान सहित उनके घर पर गहन छानबीन की गई. बताया जा रहा है कि टीम रात दो बजे से ही यहां डटी हुई थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 11:39 AM IST

Updated : Jul 2, 2023, 7:44 PM IST

पटना में एनआईए की छापेमारी

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित फुलवारी शरीफ में एक बार फिर एनआईए और एटीएस की छापेमारी की. यहां इमारते शरिया के सामने धार्मिक किताब दुकान में एनआईए व एटीएस की टीम ने छापा मारा. पटना पुलिस के साथ मिलकर एनआईए और एटीएस की टीम फुलवारी शरीफ इमरते सरिया के सामने एक बुक स्टॉल पर तलाशी ली. यह छापेमारी मोहम्मद रियाजउद्दीन कासमी के यहां चल रही थी. एनआईए की टीम दो बजे रात से खोजबीन में लगी हुई है. दरभंगा और फुलवारीशरीफ में कार्रवाई के दौरान टीम को दो मोबाइल मिला है, जिसे जब्त कर अपने साथ ले गई है. इसमें ISI से कनेक्शन का लिंक भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें :Phulwari Sharif Terror Module: UAPA के तहत केस दर्जकर PFI कनेक्शन की जांच में जुटी NIA

किताब दुकान में चल रही छापेमारी : ऐसे में स्थानीय लोग भी इस बात से नाराज हैं कि रियाजुद्दीन सिर्फ बुक बेचने का काम करते हैं. एनआईए और एटीएस की टीम पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वह अपनी जांच की गई. जांच में रियाजुद्दीन ने भी एनआईए की टीम को कहा है कि अगर किसी तरह की आपत्तिजनक किताब मिलती है तो उसकी जांच ले जाकर कर सकते हैं. अगर हम गलत है तो हमें आप गिरफ्तार भी कर सकते हैं. ऐसे में स्थानीय लोग भी इस मामले में निष्पक्षता से जांच की मांग कर रहे हैं. NIA ने जिस शख्स को उठाया है वो अरबी में झटपट ट्रांसलेट करता है.

पहले से सुर्खियों में रहा है फुलवारीशरीफ : बताया जा रहा है कि फुलवारीशरीफ के अलावा दरभंगा में भी एनआईए की छापेमारी चल रही है. वैसे फुलवारीशरीफ में एनआईए की यह पहली छापेमारी नहीं है. इससे पहले भी फुलवारीशरीफ पीएफआई और टेरर माॅड्यूल को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है. इस कारण यहां अक्सर एनआईए और एटीएस की टीम छापेमारी करते रहती है. यहां से पीएफआई के कई सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया था.

"कहीं किसी से एनआईए को कुछ किताब मिला था, उस व्यक्ति ने बताया था कि कासमी साहब की किताब दुकान से उसे किताब मिली थी. इसी सूचना के आधार पर एनआईए यहां छापेमारी कर रही है. कासमी साहब ने कहा भी है कि जिस किताब पर आपलोगों को शक है उसे ले जाकर जांच करवा लीजिए"- मो. आलम, स्थानीय

Last Updated : Jul 2, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details