पटना में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला पटना: राजधानी पटना में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया है. पूरी घटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के सिगोरी थाना इलाके की है. जहां शनिवार की देर रात्रि सिगोरी थानाक्षेत्र के नरौली मठिया के पास अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया है. जब उत्पाद विभाग के टीम छापेमारी करने पहुंची, तभी अचानक लोगों ने हमला बोल दिया.
पढ़ें-Patna News: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी में मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
हमले में तीन पुलसकर्मी घायल: इस घटना में उत्पाद विभाग के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. साथ ही पुलिस के कई वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज डीएसपी और स्थानीय थाना की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी शराब से जुड़े धंधेबाज रात का फायदा उठा कर फरार हो गए. पत्थरबाजी से छापेमारी दल में शामिल चार वाहनों के शीशे टूट गए. इस हमले में घायल तीन जवान की पहचान महेश प्रसाद, जितेंद्र यादव और सुजीत कुमार के रूप में हुई है. सभी घायल जवानों का स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी: अस्पताल में मौजूद छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि मद्य निषेध और उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी. सिगोरी थानाक्षेत्र के नरौली गांव में अवैध शराब का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है. मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई. वहीं घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल के सिगोरी थाना इलाके के नरौली गांव में शराब के खिलाफ मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान रात के अंधेरे में अचानक लोगों ने टीम पर हमला कर दिया है.
"उत्पाद विभाग की टीम गांव के पास छापेमारी करने पहुंची थी. तभी धंधेबाजों ने ईंट पत्थर से हमला बोल दिया. जिसमें चार वाहनों के शीशे फुट गए. वहीं तीन जवान भी घायल हुए हैं. सभी का इलाज पीएचसी पालीगंज में चल रहा है."- प्रदीप कुमार, एएसआई, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग