पटना: राजधानी पटना के बिहटा में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधियों में पुलिस का भय पूरी तरह समाप्त हो गया है. जिसका नतीजा है कि आए दिन हत्या, लूट जैसी घटनाएं हो रही रही है. ताजा मामला बिहटा थानाक्षेत्र के विष्णुपूरा गांव का है. जहां बुधवार की शाम अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता को चाकू से वारकर फरार हो गये. ग्रामीणों ने खून से लथपथ अधिवक्ता को बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया.
पटना में वकील पर हमला: घायल अधिवक्ता की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के खेदलपुरा गांव निवासी रविकांत कुमार 45 वर्ष के रूप में की गई है. फिलहाल इस घटना से लोगों में आक्रोश है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल बुधवार को वकील रविकांत कुमार दानापुर कोर्ट से हत्या का केस लड़कर अपने कार से घर लौट रहे थे. तभी बिशनपुर गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया. घटना के पीछे के कारण पुराना विवाद सामने आ रहा है.