पटना: क्राइम कंट्रोल के पटना पुलिस (Patna Police) के तमाम दावों के बाद भी राजधानी में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. रोज हत्या, लूट और चोरी जैसी घटनाएं (Crime in Patna) हो रहीं हैं. अपराध के बढ़ते ग्राफ से लोग डरे सहमे नजर आ रहे हैं. हाल के दिनों में लूट की घटनाएं जिस तरह बढ़ी हैं उससे व्यवसायी काफी डरे हुए हैं. व्यवसायियों का कहना है कि उन्हें रात को दुकान या प्रतिष्ठान बंद कर घर जाने में डर लगता है.
यह भी पढ़ें-Bihar Crime: बिहार में बढ़ा है अपराध का ग्राफ, मुख्यालय की सफाई- अंकुश के लिए उठा रहे हैं हरसंभव कदम
व्यवसायी कहते हैं कि हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं को देखकर उन्हें सड़क पर निकलने में डर लगता है. रात को दुकान या प्रतिष्ठान बंद कर दिन भर की दुकानदारी के पैसे लेकर घर जाने में डर लगने लगा है. मार्केटिंग लाइन से जुड़े मुकेश ने कहा, "बाजार से कलेक्ट किए गए पैसे लेकर ठीक से ऑफिस पहुंच जाऊं इसके लिए रोज भगवान से प्रार्थना करता हूं. हाल के दिनों में हुई लूट की घटनाओं से मार्केटिंग लाइन से जुड़े लोग काफी डरे हुए हैं."
ट्रांसपोर्ट लाइन से जुड़े राजेश कुमार ने कहा, "हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. सरकार और पुलिस अपराध पर नियंत्रण के दावे तो जरूर करती है पर क्राइम पर कोई कंट्रोल नहीं है." हाल के दिनों में महिलाओं से चेन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग की कई घटनाएं सामने आईं हैं. इस पर शिक्षिका नीलम ने कहा, "अगर महिलाएं निडर बनें और सेल्फ कॉन्फिडेंट रहें तो इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है."
वहीं, पूजा कुमारी ने कहा, "घटना होने के बाद पुलिस को जल्द से जल्द मौके पर पहुंचना चाहिए. घटना होने और पुलिस के पहुंचने के दौरान का समय काफी महत्वपूर्ण होता है. पुलिस के देर से आने का फायदा अपराधियों को मिलता है." पान और जर्दा व्यवसाय से जुड़े भरत प्रसाद ने कहा, "हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ी हैं, जिससे व्यवसायियों में डर का माहौल कायम हो गया है."