पटना:बिहार (Bihar) में लगातार हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म, डकैती और चोरी जैसी वारदातों (Crime) में बढ़ोतरी हो रही है. साल 2021 के हत्या के आंकड़ों पर नजर डाले तो हर माह में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साल 2021 के जनवरी माह में जहां 194 हत्या के मामले दर्ज हुए थे. वहीं, फरवरी माह में 220, मार्च में 226 और अप्रैल में 234 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि अप्रैल माह पूर्ण रूप से कोरोना संक्रमण से जूझ रहा था.
ये भी पढ़ें-बालू और शराब माफियाओं से निभाई 'यारी' तो 10 साल के लिए जाएगी थानेदारी
बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) का कहना है कि पिछले साल की तुलना में कुछ मामलों में बढ़ोतरी आई है, तो कुछ मामलों में जरूर कमी दर्ज की गई है. अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से हर कदम उठाया जा रहा है.
बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर पॉलिटिकल एक्सपर्ट डॉ. संजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि लगातार अपराध बढ़ने का सबसे मुख्य कारण है कि ईमानदार और प्रोफेशनल अधिकारियों के पोस्टिंग में भेदभाव होता है, जिस वजह से अपराध पर लगाम लगाने में कहीं न कहीं बिहार सरकार फेल साबित हो रही है.