पटना: बिहार की राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं (Crime In Bihar) दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आए दिन किसी के घर या दुकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना (Theft Graph In Patna) को अंजाम दिया जा रहा है. दानापुर क्षेत्र में बाइक चोर भी काफी सक्रिय है. वैसे कहने को तो थाना से पुलिस को गश्त के लिए भेजा जाता है. लेकिन इसके बावजूद अपराधी पुलिस को खुली चुनौता दे रहे हैं. पुलिस की सक्रियता में कमी और ड्यूटी के दौरान चौकस नहीं रहने का ही नतीजा है कि चोर वारदात कर साफ बच निकलते है. पिछले दो महीने का आंकाड़ा देखें, तो अब तक 12 से अधिक स्थानों पर चोरी की वारदात हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:पटना में मंदिर से गुंबद चोरी होने पर प्रदर्शन, पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप
- 31 अक्टूबर को रूपसपुर के आइएएस कॉलोनी निवासी व एससीव एसटी आयोग के पूर्व सदस्य विशेष कुमार चौधरी के घर से चोरों ने साढ़े नौ लाख रुपये व एक लाइसेंसी राइफल चोरी कर ले गए थे.
- 2 नवंबर को शाहपुर के तुरहा टोली मोड़ पर दो सब्जी व एक श्रृंगार दुकान का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरों ने चोरी कर ले गए.
- 13 नवंबर को दानापुर के विजय सिंह यादव स्थित गीताधाम अपार्टमेंट के बंद पड़े तीन फ्लैटों का ताला तोड़कर नगद समेत करीब आठ लाख की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए.
- 22 नवंबर को रूपसपुर के गोला रोड स्थित ग्रीन हैरिटेज मैरेज हॉल से दुल्हन के चढ़ाने के लिए कमरे में रखे ट्रॉली बैंग में रखा बीस लाख के जेवरात चोरों ने चोरी कर ले गए.
- 2 दिसंबर को रूपसपुर के रूकनपुरा वेदनगर स्थित वासुदेव झरी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-303 निवासी व विद्युत कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार राम के बंद फ्लैट के ताला तोड़कर पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली गई.
- 6 दिसंबर को रूपसपुर थाने के रूपसपुर दीघा नहर रोड पाया संख्या-234 सैनिक कॉलोनी में पत्रकार प्रभात कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली गई थी.
- 6 दिसंबर को ही दानापुर थाने के झखड़ी महादेव डॉ आरके चौबे गली निवासी व सेवानिवृत दूरसंचार कर्मी दिलीप कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख नगद समेत छह लाख के जेवरात चोरी कर ले गये थे.
- 7 दिसंबर को दानापुर थाने के शाह टोली निवासी व किसान संजय कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर दस हजार नगद समेत चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली गई थी.
- 10 दिसंबर को दानापुर थाना के लेखानगर कन्हैया पथ निवासी व सेवानिवृत कोल्ड फील्ड कर्मी सुरेंद्र नाथ पाण्डेय के बंद घर के ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख नगद समेत छह लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए थे.
- 16 दिसंबर को दानापुर थाने के भट्ठा रोड निवासी व निजी कंपनी कर्मी कुमार सौरभ के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख नगद समेत छह लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए थे.