मरीन ड्राइव पर लहरिया कट बाइक चलाना हंटर क्वीन को पड़ा महंगा पटनाःबिहार के पटना में मरीन ड्राइव पर स्टंट करने वाली लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो दिनों से सोशल मीडिया पर बाइक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा था. पटना सिटी एसपी के आदेश पर पुलिस गिरफ्तार करते हुए बाइक को जब्त कर लिया है. लड़की पर पुलिस ने जुर्माना भी लगाया गया है. बाइक का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है.
यह भी पढ़ेंःPatna News : बाइकर्स गिरोह ने जमकर मचाया उत्पात, चालक को कार से खींचते वीडियो वायरल
मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का कब्जाःबता दें कि मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का कब्जा है. शाम होते ही पटना के मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का जमावड़ा देखने को मिलता है. दो दिनों से एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की 80 KM/H की स्पीड में बाइक चलाते हुए दोनों हाथ छोड़कर पिस्टल को कॉक करती नजर आ रही है. यह वीडियो पटना के मरीन ड्राइव का है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है.
पटना में बाइक स्टंट का चलनः पटना के मरीन ड्राइव पर आए दिन पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है, लेकिन शाम होते ही बाइकर्स गैंग का आतंक देखने को मिलता है. वायरल हो रहे वीडियो हंटर क्वीन के नाम से इंस्टाग्राम चलाने वाली लड़की का है. वीडियो में स्टंट दिखाती नजर आती है. कभी हाथों में पिस्टल लेकर तो कभी 80 की स्पीड में गाड़ी को दौड़ते हुए दोनों हाथ छोड़कर कई तरह की स्टंट करती नजर आ रही है.
हंटर क्वीन का वीडियो वायरलः पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा के आदेश पर पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 1 दिन पहले का है. जिसे लगभग 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस आईडी पर 1 लाख 75 हजार फॉलोअर्स भी हैं. गिरफ्तार लड़की पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र के लोहानीपुर के उपाध्याय लेन की रहने वाली है. लड़की नाबालिग है और उसकी मां ने अपनी बेटी को शौक पूरे करने के लिए गहने बेचकर बाइक खरीद कर दी थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद लड़की को छोड़ दिया है.
"लड़की नाबालिग है. मरीन ड्राइव पर स्टंट किया जा रहा था. इसका सोशल मीडिया पर काफी तेजी से लीडियो वायरल हो रहा था. पटना के लोहानीपुर से लड़की को हिरासत में लिया गया है. बाइक जब्त कर ली गई है. बाइक लड़की की मां के नाम पर है. जिसकी सत्यापन के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया है. लड़की की मां ने थाने पर आकर अपना पक्ष रखी है. पूछताछ के बाद लड़की को छोड़ दिया गया है."-अरुण कुमार, थानाध्यक्ष, गांधी मैदान