पटना:राजधानी पटना में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी रूपसपुर आरओबी पुल के नीचे डकैती की योजना बना रहे थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर चारों अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस इनके पास से दो पिस्तौल, पांच गोली, एक बाइक, करीब सात हजार नगद रूपये बरामद किया है. जबकि दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर बाइक से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें : Patna News : अपराध की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ
पटना में चार अपराधी गिरफ्तार:पटना सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कर ली गई है. अपराधी सोनू कुमार उर्फ राहुल उर्फ दो रुपया, मुगलपुरा छातातल थाना खाजेकला पटना, बिलियम्स उर्फ राहुल खगौल मेडिकल कॉलोनी, खगौल, अभिषेक कुमार रामनगर थाना जक्कनपुर पटना व कुन्दन साव रामजीचक दीघा थाना दीघा निवासी है. दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक से भागने में सफल रहे. गिरफ्तार विलियम्स पर खगौल थाने में सात मामला दर्ज हैं और विभिन्न थाना में लूट, चोरी समेत अन्य मामला दर्ज है.
न्यायिक हिरासत में भेजा:गिरफ्तार सोनू पर राजधानी के विभिन्न थाना में सात मामला, कुुंदन पर दो और अभिषेक उर्फ नागा पर जक्कनपुर में मामला दर्ज है. सभी जेल जा चुके हैं. फरार दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमरी की जा रही है. गिरफ्तार सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
"रूपसपुर पुलिस को गुरुवार की रात गुप्त सूचना मिली कि रूपसपुर आरओबी पुल के नीचे आधा दर्जन अपराधियों डकैती करने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर चार अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."-राजेश कुमार, सिटी एसपी पश्चिम