पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्टेशन के पास स्थित एक होटल में झारखंड के युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक देवघर से आया था और उसे दिल्ली जाना था. इसी क्रम में वह पटना जंक्शन के पास स्थित एक होटल में रुका था. मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
मृत युवक की पहचान: मृतक युवक की पहचान झारखंड के देवघर निवासी 23 वर्षीय बासुकीनाथ शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक होटल के कमरे से एक बैग और एक मोबाइल बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार युवक ने 10 दिसंबर को कमरा बुक किया था, जिसके बाद गुरुवार को उसके आत्महत्या करने की जानकारी मिली.
होटल प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना: होटल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास आदर्श होटल में युवक ने 10 दिसंबर, दिन रविवार को कमरा बुक किया था. जिसके बाद तीन-चार दिन बीतने के बाद घटना की जानकारी होटल प्रबंधन को लगी और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.