पटना में युवक की गोली मारकर हत्या पटनाः बिहार के पटना में हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बीच बाजार में अपराधी आराम से गोली मारकर फरार हो गए. दरअसल, यह घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के ठाकुरबारी रोड की है, जहां सोमवार की अहले सुबह युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ेंःMurder In Patna: दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज आया सामनेः युवक की हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर दो अपराधी सवार हैं. बीच सड़क पर स्कूटी सवार युवक को पहले एक गोली मारी जाती है. युवक जख्मी हालत में अपनी स्कूटी गिराकर भागने लगता है, लेकिन आगे जाकर वह गिर जाता है. पीछे से अपराधी आते हैं और दनादन 5 गोली मारकर बाइक पर सवार होकर फरार जाते हैं.
पटना में लाइव मर्डरःवीडियो में दिख रहे दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए है. सोमवार की अहले सुबह राजधानी पटना में इस तरह से मर्डर को लेकर सवाल उठने लगा है. अपराधियों में पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं रह गया है. आए दिन लोगों की सरेआम हत्या कर दी जा रही है. सोमवार को पटना में लाइव मर्डर इसका जीता जागता उदाहरण है.
नालंदा का रहने वाला था युवकः मृतक की पहचान नालंदा जिले के लहेरी थाना के रहने वाले युवक रमेश के रूप में हुई है, जो पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र में रहता था. युवक सुबह सुबह बाजार जाने के लिए निकला था, लेकिन सरेआम उसे गोली मार दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं.
"बाइक सवार अपराधियों द्वारा युवक को पहले एक गोली मारी गई है. उसके बाद बैक टू बैक 4 गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है."-अशोक कुमार सिंह, डीएसपी, टाउन पटना