बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP Leader Shot in Patna : पटना में दिनदहाड़े बीजेपी नेता को मारी गोली, घात लगाकर बैठे थे बदमाश.. हालत गंभीर

पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने नीलेश यादव उर्फ नीलेश मुखिया को गोली मार दी (Firing On Nilesh Mukhiya In Patna). बताया जाता है कि नीलेश मुखिया अपनी कार में बैठे थे, इस बीच पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें पांच गोली मारी, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर

पटना में बीजेपी नेता को मारी गोली
पटना में बीजेपी नेता को मारी गोली

By

Published : Jul 31, 2023, 2:02 PM IST

पटना:राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है. यहां दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोर के पूर्व मुखिया और कारोबारी नीलेश यादव को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बता दें कि नीलेश बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और पूर्व में अपने इलाके के मुखिया भी रह चुके हैं.

ये भी पढे़ं- पटना में बुजुर्ग को मारी गोली, परिजन बोले- अपनो ने दिया घाव

पटना में दिनदहाड़े बीजेपी नेता को मारी गोली :बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पूर्व मुखिया कुर्जी मोर स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे. पूर्व मुखिया की पत्नी अभी वार्ड 22बी की पार्षद है. अपराधियों ने उन्हें रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 5 गोली चलाई गई, जिसमें दो गोली नीलेश मुखिया को लगी है. घायल अवस्था में पूर्व मुखिया का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है.

ऑफिस जाने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली: नीलेश मुखिया अपनी कार से कार्यालय जा रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने उनके कार्यालय के पास ही इस घटना को अंजाम दिया. इलाकों के लोगों के मन में काफी दहशत का माहौल है. अपराधी दो बाइक पर चार की संख्या में आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

"हम लोगों को सूचना मिली कि गोली चली है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है. पांच खोखे भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह अपराधियों के द्वारा 9 MM पिस्टल से फायरिंग की गई है. जिसमें निलेश कुमार को 2 गोली लगी है."- संजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर, दीघा थाना

"तमाम तरीके से सीसीटीवी फुटेज खांगाला जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. घायल निलेश कुमार का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है. एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है. जांच के बाद ही आगे कुछ भी बताया जाएगा."- नूरुल हक, डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details