अमरेंदु शेखर ठाकुर, पटना रेल एसपी पटना : बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं. इस बार उन्होंने अपने साथी को छुड़ाने के लिए रेल पुलिस पर हमला किया. इस दौरान जीआरपी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. इस मामले में 5 शराब माफिया को भारी मात्रा में शराब के साथ टीम ने दबोच लिया. ये सभी पुलिस को देखकर भाग रहे थे. उन्हें बचाने के लिए रेलवे पुलिस पर तस्करों ने हमला कर दिया. पकड़े गए पांचों आरोपी पहले भी पुलिस पर रोड़ेबाजी के आरोपी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Patna Crime : मेदांता के नर्स की चाकू गोदकर हत्या, पटना के कंकड़बाग में बीच सड़क पर वारदात
रेल पुलिस पर शराब माफिया का हमला: रेल एसपी अमरेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को बिहटा स्टेशन पर ट्रेनों की नियमित जांच की जा रही थी. इसी क्रम में ट्रेन नंबर 05216 की तलाशी के दौरान कुछ लड़के पुलिस को देखकर भागने लगे. कीचड़, पानी की परवाह किए बगैर ये लड़के अलग-अलग दिशा में फरार हो गए. भागते समय इन्होंने अपना 2 बैग भी फेंक दिया. जब बैग की जांच की गई तो उसमें शराब की केन मिली. इस बीच इन लड़कों को आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया.
अपने साथी को छुड़ाने के लिए की रोड़ेबाजी: जब इन आरोपियों को लेकर आरपीएफ ट्रेन संख्या 03612 के द्वारा सासाराम पटना पैसेंजर से दानापुर लाया जा रहा था तो सदिसोपुर रेलवे स्टेशन पर इनके साथियों ने इन्हें छुड़ाने की नीयत से हमला कर दिया. बोगी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान एक आरक्षी को हाथ में चोट लग गई. बोगी का शीशा भी टूट गया. आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में बाकी लड़कों के नाम को भी तोते की तरह उगल दिया.
''शराब माफियाओं ने अपने साथी को छुड़ाने को लेकर ट्रेन पर रोड़ेबाजी किया हैं, जिसमे ट्रेन के बोगी का शीशा टूट गया हैं. वहीं, पुलिस ने कारवाई करते हुए पांच शराब तस्कर को जीआरपी और आरपीएफ ने करवाई करते हुए गिरफ्तार किया हैं.''- अमरेंदु शेखर ठाकुर, पटना रेल एसपी