पटना:राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो हत्याकांड में फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस फरार अपराधी की गिफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस पकड़े गये शातिर अपराधी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:Patna News : पटना में वारदात के अंजाम देने से पहले अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने पिस्टल और चाकू किया बरामद
पटना में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार:पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार शातिर अपराधी रोहित कुमार उर्फ चिक्कनी अपने एक साथी विकास उर्फ बिकटिया के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दोनों गोपालपुरथाना क्षेत्र के लंदन केक दुकान पहुंचे. यहां पर अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर दुकानदार आदित्य से 5 हजार की लूट की. फिर दोनों बजरंग इलेक्ट्रिकल्स दुकान में लूटपाट करने लगे. तभी दुकानदार ने अपराधी का पिस्टल पकड़ लिया और शोर मचाने लगा. रामकृष्ण नगर थाने की गस्ती टीम पहुंची और एक अपराधी को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया.
पटना में हत्याकांड में फरार अपराधी :पूर्वी एसपी ने कहा की पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और बाइक बरामद किया है. वहीं एक घटना में शामिल दूसरा सहयोगी अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठा फरार होने में कामयाब हो गया है. फिलहाल पुलिस फरार अपराधी की तलाश में छापेमारी कर रही है. इनके अन्य साथियों को पहले पुलिस जेल भेज चुकी है.
पुलिस कर रही छापेमारी: बता दें कि पटना पुलिस ने दो हत्याकांड में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया था. जिसमें वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बायपास थाना क्षेत्र में अपराधी संदीप कुमार उर्फ बड़े सरकार उर्फ सेठिया को पुलिस ने हालिया दिनों में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उसी कड़ी में देर रात पटना के राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र से कई लूट की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे. रोहित कुमार को पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. फरार उनके साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.