बिहार में गन फैक्ट्री का अवैध संचालन पटनाःबिहार में गन फैक्ट्री का लंबे समय से अवैध संचालन होते रहा है. हालांकि पुलिस भी लगातार कार्रवाई करती रही है. 2021 से लेकर अब तक पुलिस ने बिहार में 116गन फैक्ट्री का भंडाभोड़ किया है. इसके साथ ही 10 हजार से अधिक हथियार और लगभग 60 हजार गोली बरामद की है. इस कार्रवाई को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है, लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अभी भी बिहार में धड़ल्ले से गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःBhagalpur Crime: नवगछिया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार बरामद.. आरोपी फरार
बिहार पुलिस और STF कर रही कार्रवाईः बिहार में संचालित अवैध गन फैक्ट्री के खिलाफ बिहार पुलिस और STF लगातार कार्रवाई करती रही है. बिहार का मुंगेर बंदूक का कारखाना माना जाता था. फैक्ट्री बंद होने के बाद इसमें काम करने वाले लोग बेरोजगार हो गए. जिस कारण मजदूर अपना पेट पालने के लिए अवैध तरीके से बंदूक बनाकर बेचने लगे. पुलिस अवैध फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
बीते तीन साल में बड़ी कार्रवाईः बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2021 में 61 मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया था. इस अंतराल में लगभग 4 हजार अवैध हथियार, 30 नियमित आग्नेयास्त्र और 14084 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. 2022 में 32 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. इस दौरान 4288 अवैध हथियार, नियमित आग्नेयास्त्र 78 और जिंदा कारतूस 28200 बरामद किया गया.
बिहार में गन फैक्ट्री का अवैध संचालन इस साल जून तक 23 फैक्ट्री का खुलासाः 2023 में जनवरी से जून महीने तक 23 अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया जा चुका है. 2340 अवैध हथियार, 46 आग्नेयास्त्र के साथ 17381 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. हालिया दिनों की बात करें तो लखीसराय के मेदनी चौकी, भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना, गया जिला के बेला थाना, सीतामढ़ी जिले के सहियारा थाना, खगड़िया जिले के मानसी, मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है.
तस्कर भी होते हैं गिरफ्तारः 30 जुलाई 2030 को खगड़िया जिला के मानसी थाना छापेमारी की गई. यहां से 17 पिस्टल, 18 मैगजीन, 2 जिंदा गोली तथा हथियार व हथियार बनाने वाले कई उपकरण बरामद किए गए. एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया था. भागलपुर के लोदीपुर थाना अंतर्गत जब एसटीएफ और बिहार पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो अर्धनिर्मित दोनाली देसी राइफल, दो देसी कट्टा तथा अर्ध निर्मित बॉडी 7 वही 8 बैरल और कई हथियार बनाने वाले सामग्री के साथ दो हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
"बिहार पुलिस और एसटीएफ के द्वारा लगातार कार्रवाई होती रही है. बिहार के विभिन्न जिलों से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया जा रहा है. साल 2021 से लेकर अब तक 116 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. इस दौरान 10579 हथियार और 59,665 कारतूस बरामद किए हए हैं."-जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय