पटना: इस बार की दिवाली में चार प्रमुख शहरों में पटाखों की बिक्री और जलाने पर रोक लगा दिया गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) के आदेश पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Bihar State Pollution Control Board) ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को यह दिशा निर्देश जारी किया है. इसी कड़ी में पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पटाखा की अवैध बिक्री करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. अन्य जिलों से पटाखा लेकर पटना जिला पहुंचने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के आदेश भी पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर महंगा हुआ हवाई टिकट, बिहार आने के लिए चुकाना होगा दो से ढाई गुना ज्यादा दाम
दरअसल, पटना जिले में प्रदूषण का स्तर काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह दिशा निर्देश दिया है. प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए पटना, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और गया में पटाखों की बिक्री और उसे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है.