पटना:देश और राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था के मुद्दे पर भाकपा माले की राज्य कमेटी ने एक दिवसीय बैठक की. ये बैठक ऑनलाइन हुई. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित कई नेता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- पटना: भाकपा माले ने पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- अविलंब रिहा करे सरकार
बैठक में माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि कोरोना महामारी में सरकार को चाहिए कि युद्ध स्तर पर तैयारी करें और लोगों को बचाए. लेकिन लोगों की चिंता कर प्रधानमंत्री दूसरी चीजों के प्राथमिकता दे रहे हैं. प्रधानमंत्री 20 हजार करोड़ के सेंट्रल विस्टा और मन की बात की गाथा सुनाने में व्यस्त है.
'स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत बद से बदतर'
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरे देश में सबसे कमजोर है. इस महामारी के दौर में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो गई है. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के बजाय सरकार आंकड़ा कम करने में लगी है. बिहार में लोग एंबुलेंस के लिए दर-दर भटक रहे हैं और भाजपा के सांसद एंबुलेंस को छुपा कर रखे हुए हैं. उससे बालू और शराब ढुलवा रहे हैं.
राजीव प्रताप रूडी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बिहार में तेजी से फैल रहा है. अब लोगों की मौत भी काफी अधिक हो रही है. इस कोरोना ने राज्य व्यवस्था की विफलता को उजागर किया है. इसलिए हम मांग करते हैं कि भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल उनकी गिरफ्तारी हो. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त किया जाए.
कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध करवाएं उपकरण
माले के इस बैठक में तय किया गया कि आगामा 15 मई को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए राज्यव्यापी प्रतिवाद के रूप में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, पार्टी के विधायकों को निर्देश दिया गया कि वो अपने मद से कोरोना मरीजों के लिए जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों की व्यवस्थाएं करवाएं.