पटना:बिहार में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. हजारों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं. राजधानी पटना में भी काफी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. हालांकि बिहार सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों के इलाज के लिए तत्पर है. वहीं, राजनीतिक पार्टियां भी लोगों की मदद कर रही है.
CPIML ने होम्योपैथी चिकित्सा के लिए किया नंबर जारी, प्रसिद्ध डॉक्टर देंगे परामर्श - Homeopath medical consultation number
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कोरोना से संक्रमित मरीजों को होमियोपैथी चिकित्सा परामर्श के लिए नंबर जारी किया है. ये हेल्पलाइन नंबर 06154-242002, 9470011799 और 8210635201 है. इन नंबर पर होमियोपैथी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा चिकित्सीय परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे.
लोगों की सहायता के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने हाल ही में 6 डॉक्टरों की सूची जारी की थी, जो फोन पर लोगों को चिकित्सीय परामर्श देने के लिए सुबह शाम उपलब्ध रहते हैं. वहीं, अब पार्टी ने कोरोना से संक्रमित मरीजों को होमियोपैथी चिकित्सा परामर्श के लिए नंबर जारी किया है. ये हेल्पलाइन नंबर 06154-242002, 9470011799 और 8210635201 है.
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा देंगे परामर्श
भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने बताया कि इन नंबर पर होमियोपैथ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा चिकित्सीय परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे. कोरोना संक्रमित मरीज या फिर उनके परिजन चिकित्सीय परामर्श के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.