बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आखिरी चरण में माले ने किया 5 सीटों पर जीत का दावा - आफताब आलम

बिहार में आखिरी चरण का विधानसभा चुनाव कल यानी 7 नवंबर को होना है. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. महागठबंधन के घटक दल भाकपा माले को कुल 19 सीटें मिली है. जिसमें तीसरे चरण में माले कुल 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और इन पांचों पर जीत का दावा किया जा रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Nov 6, 2020, 1:37 PM IST

पटना: भाकपा माले 19 सीटों पर इस बार का चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन के घटक दल सीपीआईएमएल तीसरे चरण में कुल पांच सीटों पर अपनी किस्मत आजमां रही है. और अभी से ही पांचों सीटों के साथ ही बिहार में महागठबंधन की जीत का दावा कर रही है.

'तीसरे चरण में बलरामपुर हमारी जीती हुई सीट है और इस बार भी भारी मतों से हम जीत दर्ज करेंगे. बाकी के 4 सीटों पर भी हमारी पार्टी बहुत मजबूत है और हमें पूरी उम्मीद है कि इन चारों सीटों पर भी जीत दर्ज करेंगे. लोगों ने बीजेपी और जातियों की सरकार को पूरी तरह से नकार दिया है. पहले और दूसरे चरण में ही महागठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है.' कुमार परवेज, भाकपा माले के स्टेट कमेटी मेंबर

माले ने किया जीत का दावा
सीपीआईएमएल की प्रतिष्ठा दांव परतीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. सीपीआईएमएल के लिए ये चरण काफी अहम है. इस चरण में सीपीआईएमएल की पांच सीटें हैं. माले के लिए तीसरे चरण में सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ,औराई से आफताब आलम ,बलरामपुर से महबूब आलम, कल्याणपुर से रंजीत राम और वारिसनगर से फूल बाबू सिंह चुनावी मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details