बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: संजय सरावगी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर वाम दलों का प्रदर्शन, महबूब आलम को कहा था अपशब्द - etv bharat news

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. आज वाम दल के विधायकों ने विधानसभा में बीजेपी विधायक संजय सरावगी के बर्खास्तगी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. वाम दल के विधायकों का कहना है कि सदन के अंदर बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने उनके नेता महबूब आलम को अपशब्द कहा है.

बिहार विधानसभा में भाकपा माले का प्रदर्शन
बिहार विधानसभा में भाकपा माले का प्रदर्शन

By

Published : Mar 2, 2023, 2:20 PM IST

बिहार विधानसभा में भाकपा माले का प्रदर्शन

पटनाः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायक संजय सरावगी द्वारा महबूब आलम को अपशब्द कहे जाने पर माले नेताओं ने आज गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. वाम दल के विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए बीजेपी विधायक संजय सरावगी के बर्खास्तगी की मांग की. प्रदर्शन कर रहे वाम दल के विधायक महबूब आलम ने कहा कि विधायक संजय सरावगी ने उन्हें जिन्ना का औलाद कहा है, जबकि मैं बताना चाहता हूं कि हमारा जिन्ना से कहीं कोई मतलब नहीं है, मैं पूर्ण रुप से भारतीय हूं.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics: 'सावरकर तो भारतीय थे.. वामपंथी नेता हैं विदेशी सोच वाले', माले विधायक पर बचौल का पलटवार

"मेरा जिन्ना से कोई सरोकार नहीं है. उन्हीं के नेता लालकृष्ण आडवाणी पाकिस्तान गए थे. जिन्ना की मजार पर चादर चढ़ाने के लिए पहले उन को इसका जवाब देना चाहिए. वीर सावरकर को लेकर मैंने जो बात कही थी गोडसे को लेकर जो हमने बात कही थी उस पर अभी भी हम कायम हैं. संजय सरावगी को मुझे जिन्ना की औलाद कहे जाने के लिए बर्खास्त किया जाना चाहिए"-महबूब आलम, विधायक भाकपा माले

वाम दल के नेताओं ने की बर्खास्तगी की मांगः वहीं, वाम दल के विधायक सुदामा सिंह ने कहा है कि हमारे नेता का सदन के अंदर अपमान किया गया है. हम चाहते हैं कि बीजेपी विधायक संजय सरावगी पर कार्रवाई हो. ये ठीक नहीं है. जो कुछ भी कहा गया है, वो बहुत ही गलत है हम इसका विरोध करते हैं, संजय सरावगी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें विधानसभा से बर्खास्त किया जाए.

महबूब आलम का क्या था बयानःआपको बता दें कि इससे पहले भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने बीजेपी नेताओं को वीर सावरकर की औलाद कहा था और नाथूराम गोडसे के हत्यारा वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी को बताया था. इसको लेकर खूब बयानबाजी हुई और संजय सरावगी ने भी महबूब आलम को सदन के अंदर अपशब्द कहे. इसको लेकर आज वाम दलों के विधायकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और बीजेपी विधायक संजय सरावगी की बर्खास्तगी की मांग करते नजर आए. अब देखना यह है कि जिस तरह से वाम दल के विधायक एकजुट होकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष क्या निर्णय लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details