बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CPIM को अभी है कुछ और सीटों की आस, लेकिन NDA को हराने के लिए रहेंगे महागठबंधन के साथ - election campaign for mahagathbandhan

एनडीए और महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. लेकिन सीपीआईएम को लग रहा है कि उसे आरजेडी को और अधिक सीटें देनी चाहिए. साथ ही सीपीआईएम नेता ने कहा कि एनडीए सरकार हमारा लक्ष्य है. इसीलिए हम मजबूती के साथ महागठबंधन में हैं.

CPIM With Mahagathbandhan But Demands More Seats in bihar assembly election
CPIM With Mahagathbandhan But Demands More Seats in bihar assembly election

By

Published : Oct 12, 2020, 10:31 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन सहित सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, पहले चरण का नामांकन समाप्त होने के बाद दूसरे चरण का नामांकन भी जारी है. लेकिन महागठबंधन के घटक दल सीपीआईएम को अभी भी उम्मीद है कि अगर उनकी कुछ सीटें बढ़ जाए तो बेहतर होगा. सीपीआईएम को महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव के लिए 4 सीटें दिए हैं.

सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि कई दलों ने महागठबंधन का साथ छोड़ा है. ऐसे में आरजेडी को खुद सोचना चाहिए कि सीपीआई और सीपीएम को कुछ और सीटें दे दी जाए. क्योंकि कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर हमारी पार्टी का जनाधार काफी मजबूत है. साथ ही हमारी पार्टी का जनता से जुड़ाव भी है.

अवधेश कुमार, राज्य सचिव, सीपीआईएम

सीपीआईएम है मजबूती के साथ महागठबंधन में
इसके अलावा अवधेश कुमार ने कहा कि अगर सीट बढ़ती है तो भी ठीक, नहीं भी बढ़ती है तो कोई गम नहीं. वामपंथी दलों और सीपीआईएम का मुख्य उद्देश्य जनता विरोधी सरकार को हराना है. इसके लिए हम मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ हैं. हमारे पार्टी के स्टार प्रचारक अब चुनाव प्रचार के लिए बिहार में आएंगे जो हमारी पार्टी के साथ साथ महागठबंधन के लिए भी प्रचार करेंगे और उनके साथ मंच साझा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details