पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जनसभा कर रहे बीजेपी के नेतागण इन दिनों वामपंथी दलों पर काफी हमलावर हैं. कभी माले पर तंज कसा जाता है, तो कभी सभी वामपंथी दलों पर बयानबाजी की जाती है. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बिहार राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है.
BJP को सता रहा हार का डर, बौखलाहट में वामपंथी दलों पर कर रहे अनर्गल बयानबाजी- अवधेश कुमार - बिहार महासमर 2020
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बिहार राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. यही कारण है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता गण बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
बौखलाहट में कर रहे अनर्गल बयानबाजी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बिहार राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. यही कारण है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता गण बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. चुनाव प्रचार में ही उन्होंने देख लिया कि किस तरीके से लोग महागठबंधन के साथ जुड़ रहे हैं.
कमजोर करने की कर रहे कोशिश
अवधेश कुमार ने कहा कि खासकर वामपंथी दलों के साथ जनता का लगाव देखकर और महागठबंधन की मजबूती देखकर उन्हें अब लगने लगा है कि उनकी हार तय है. इसी कारण से उनके नेता वामपंथी दलों पर हमलावर हैं और हमें कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि ऐसा करने से हम कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत होंगे.