बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव की घोषणा के बाद वामदल के बदले सुर, कहा- महागठबंधन के साथ ही लड़ेंगे चुनाव - cpi (m)

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही भाकपा के सुर बदल गए हैं. वार्ता समिति सदस्य रामेश्नर प्रसाद ने कहा कि हम महागठबंधन के साथ हैं. साथ ही चुनाव लड़ेंगे.

bihar
रामेश्नर प्रसाद

By

Published : Sep 26, 2020, 10:49 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही भाकपा (माले) बैकफुट पर आ गई है. दरअसल, हाल ही में भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग में काफी विलंब हो रहा है. जल्द सीट शेयरिंग नहीं हुई तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे.

चुनाव की घोषणा से भाकपा के बदले सुर
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही भाकपा के सुर बदल गए हैं. वार्ता समिति सदस्य रामेश्नर प्रसाद ने कहा कि हम महागठबंधन के साथ हैं और साथ ही चुनाव लड़ेंगे. हमारा मुख्य उद्देश्य एनडीए को हराना है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सचिव ने हालांकि सीट बंटवारे को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

ईटीवी भारत.

बैकफुट पर माले
सूत्रों की मानें तो सीट शेयरिंग को लेकर माले अभी भी राजद से बातचीत कर रहा है. कहीं ना कहीं मामला सुलझाने की बात हो रही है. अकेले चुनाव लड़ने से माले ना तो सरकार बना पाएगी और ना ही एनडीए को हरा पाएगी. यही कारण है कि माले चुनाव की घोषणा के बाद बैकफुट पर आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details