पटना: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बजट पेश करने के दौरान कई बड़ी घोषणा की है. इस वित्तीय वर्ष में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ महिलाओं, पशुधन कृषि और उद्योग के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है. लेकिन इसके साथ ही विपक्ष ने बजट को मजदूरों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए धोखा बताया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: बोले उद्यमी-'उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार, उद्योग पर सरकार का ध्यान नहीं'
गरीब विरोधी बजट
विपक्ष ने कहा है कि यह बजट गरीब विरोधी और मजदूर विरोधी है. यहबजटपुरी तरह से कॉरपोरेट परस्त है. भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास ने कहा है कि-
सरकार एक तरफ जहां स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात कर रही है. लेकिन आज भी गांव-गांव में जितने भी स्वास्थ्य केंद्र खुले है वहां न डॉक्टर है और न ही दवा की समुचित व्यवस्था है. इस बजट में शिक्षा व्यवस्था पर लड़कियों को सिर्फ पढ़ाने की बात की गई है. लेकिन शिक्षा में सुधार कैसे हो इस बात पर कोई चर्चा नहीं की गई है.-गोपाल रविदास,भाकपा माले विधायक