बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रोजगार की मांग को लेकर 1 मार्च को भाकपा माले करेगी विधानसभा मार्च - deepankar bhattacharya

बिहार में लगातार भाकपा माले के नेता विभिन्न मुद्दों को उठा रहे हैं और नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. वहीं चुनाव में 20 लाख रोजगार देने के वादे को पूरा कराने के लिए 1 मार्च को विधानसभा मार्च करेंगे और रोजगार देने की मांग करेंगे.

दीपंकर भट्टाचार्य
दीपंकर भट्टाचार्य

By

Published : Feb 25, 2021, 6:56 AM IST

पटना: छात्रों, युवाओं और किसानों के लिए भाकपा माले लगातार बिहार में आंदोलन चला रही है. आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए भाकपा माले ने फिर से नई रणनीति बनायी है. अब विधानसभा में भी माले के विधायक लगातार विभिन्न मांगों को लेकर लोगों की आवाज बुलंद कर रहे हैं. वहीं रोजगार के मुद्दे पर भाकपा माले 1 मार्च को विधानसभा मार्च निकालने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- माले विधायकों के साथ पुलिस की झड़प, धरने पर बैठे विधायक

20 लाख रोजगार देने की मांग
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि सड़क से सदन तक आंदोलन की तैयारी कर ली गई है. छात्रों और युवाओं के लिए हमने बिहार में मार्च निकाला था. 20 लाख रोजगार देने की मांग को लेकर 1 मार्च को विधानसभा मार्च करेंगे. हमारे विधायक सदन के अंदर 20 लाख रोजगार देने की मांग को मजबूती से उठाएंगे. किसानों के नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर 11 मार्च को बीटा में किसान सम्मेलन किया जाएगा. किसानों की मांगों को लेकर पूरे राज्य में 11 से 15 तारीख तक किसान यात्रा निकाली जाएगी और किसानों और आम लोगों को जागरूक किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- वामदलों के विधायकों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित

विधानसभा का घेराव किया जाएगा
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी मांगों को लेकर विधानसभा को घेरने का काम किया जाएगा. जिसके लिए महागठबंधन के सभी घटक दलों से बातचीत चल रही है, जल्द ही इस पर भी सहमति बनेगी. मार्च में विधानसभा सत्र के दौरान सदन में और सदन के बाहर जोरदार तरीके से जनता की आवाज को उठाया जाएगा और अपनी मांगों को मजबूती से रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details