बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: भाकपा माले ने किया चुनाव प्रचार तेज, चलाया जनसंपर्क अभियान - बिहार महासमर 2020

181 दीघा विधानसभा क्षेत्र से शशि यादव भाकपा माले की उम्मीदवार है. शशि यादव खुद चुनाव प्रचार में जोरों शोरों से लग गई हैं.

patna
patna

By

Published : Oct 22, 2020, 3:11 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक गतिविधियां काफी बढ़ रही हैं. लगभग सभी राजनीतिक दल के बड़े नेता स्टार प्रचारक के रुप में विभिन्न राज्यों से आकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

वहीं भाकपा माले भी चुनाव प्रचार में लग गई है. साथ ही पार्टी लगातार जनसंपर्क अभियान भी चला रही है. वामपंथी दलों को कुल मिलाकर 29 सीटें मिली हैं. जिसमें केवल एक महिला को टिकट मिला है. वहीं 181 दीघा विधानसभा क्षेत्र से शशि यादव भाकपा माले की उम्मीदवार है. शशि यादव खुद चुनाव प्रचार में जोरों शोरों से लग गई हैं.

चुनाव प्रचार के दौरान शशि यादव

'लोगों में एनडीए सरकार के खिलाफ है आक्रोश'
शशि यादव दीघा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जाकर जनसंपर्क अभियान चला रही है. बुधवार को कमला नेहरू नगर, अदालतगंज में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस मौके पर शशि यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का जनाधार है और जनता से विशेष लगाव है. इसलिए हम लोगों से घर-घर जाकर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में एनडीए सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है. इसका जवाब लोग विधानसभा चुनाव में देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details