बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोजगार समेत कई मुद्दों पर आंदोलन की तैयारी में भाकपा माले, लोगों को कर रहे एकजुट - Preparation of CPI Ml activist movement

रोजगार समेत कई बुनियादी मुद्दों पर भाकपा माले ने सरकार को सड़क से लेकर सदन तक में घेरने की तैयारी में जुट गया है. सड़क से सदन तक की इस लड़ाई में माले ने लोगों को जुटाने का काम शुरू कर दिया है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 25, 2021, 4:29 PM IST

पटना:रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर भाकपा माले सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने की तैयारी में जुट गया है. जिले के धनरूआ के मोरियावां पंचायत के विभिन्न गांवो में घूम-घूमकर माले कार्यकर्ता लोगों को एकजुट कर विधानसभा घेराव के तैयारी कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: पटना: विधानसभा के बाहर हंगामा, समाज कल्याण मंत्री के खिलाफ वाम विधायकों का फूटा गुस्सा

1 मार्च को सदन को घेरने की तैयारी
मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन के विभिन्न पंचायतों में माले कार्यकर्ता लोगों को एकजुट कर रहे हैं. ताकि रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर वे एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर सके. वहीं, आगामी 1 मार्च को रोजगार के मुद्दे पर इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले विधानसभा का घेराव किया जाएगा. जिसे लेकर माले कार्यकर्ता बेरोजगारों की फौज को एकजुट कर विधानसभा मार्च के लिए तैयार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'बिहार में मजाक बना शराबबंदी, सत्ता के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं अवैध धंधा करने वाले'

वहीं, मंहगाई और पेट्रोलियम पदार्थों में हुए भारी वृद्धि को लेकर भी माले कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर लोगों को एकजुट करने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details