पटना:राजधानी पटना स्थित भाकपा माले के पार्टी कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन मुख्य तौर पर भाकपा माले के विधायकों के लिए किया गया था. कार्यशाला में भाकपा माले के सभी विधायक और जिला सचिव शामिल हुए.
जनता के सच्चे प्रतिनिधि बनेंगे हमारे विधायक: दीपांकर भट्टाचार्य - भाकपा माले
पटना में भाकप माले के पार्टी कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक और जिला सचिव भी शामिल हुए.
हमारे विधायक जनता के बीच समय बिताएंगे
दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया. वहीं माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जनता ने हम पर भरोसा दिखाया है और हमारी संख्या भी बढ़ी है. अब हमारी जवाबदेही भी काफी बढ़ गई है. हमारे विधायक जनता के बीच कार्य करते हैं और कार्यशाला में यह तय किया गया कि हमारे विधायक अधिक से अधिक समय जनता के बीच रहेंगे.
सदन में उठाएंगे जनता की आवाज
हमारे विधायक शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य, संस्कृति, संचार, खेलकूद, पुस्तकालय जैसी सुविधाओं के साथ-साथ वंचित तबकों के सवालों को प्राथमिकता देंगे और उनकी आवाज को सदन में उठाएंगे. कार्यशाला में यह भी तय किया गया कि माले के विधायक केवल विधानसभा सत्र में बैठको आदि के लिए ही अपने इलाके से बाहर रहेंगे. बाकी समय वह अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे. जनता ने जो विश्वास दिखाया है. उस पर हमारी पार्टी और हमारे विधायक जरूर खरा उतरेंगे.