पटना:राजधानी के जगत नारायण रोड स्थित भाकपा माले के राज्य कार्यालय में पोलित ब्यूरो की एक दिवसीय बैठक हुई. बैठक में भाकपा माले के देशभर के पोलित ब्यूरो सदस्य शामिल हुए. पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह ने बताया कि बैठक में आगामी चुनाव में पार्टी किस तरीके से कार्य करें इस पर चर्चा की गई.
पटना: CPI माले ने की पोलित ब्यूरो के सदस्यों के साथ बैठक, आगामी चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा - पटना में CPI माले की बैठक
पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह ने कहा कि बंगाल असम तमिलनाडु और अन्य सभी चुनाव के लिए बिहार का चुनाव प्रेरक का काम करेगा. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले सभी चुनाव में जनता के अपने सवाल उभर कर सामने आए.
बिहार चुनाव का देशव्यापी महत्व
राजाराम सिंह ने बताया कि बिहार चुनाव का देशव्यापी महत्व है. इस चुनाव में दिखा है कि कैसे तमाम साजिशों के खिलाफ जनता चुनावी एजेंडे को बदलकर अपने एजेंडे सेट करती है. उन्होंने कहा कि बंगाल असम तमिलनाडु और अन्य सभी चुनाव के लिए बिहार का चुनाव प्रेरक का काम करेगा. साथ ही कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले सभी चुनाव में जनता के अपने सवाल उभर कर सामने आए और वह चुनाव का एजेंडा बने.
कई राज्यों के नेता हुए शामिल
वहीं, इस बैठक में आगामी आंदोलनों की रूपरेखा पर भी बातचीत की गई है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में पोलित ब्यूरो की बैठक हुई. जिसमें यूपी, बंगाल, असम, झारखंड के नेता गण शामिल हुए.