बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम और सीएम अपने पद की गरिमा बनाएं रखें: दीपांकर भट्टाचार्य - Bihar Assembly Elections 2020

दूसरे और तीसरे चरण को लेकर पीएम और सीएम समेत बड़े नेता लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं. वहीं, सीपीआई(एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाषण के दौरान पीएम और सीएम समेत नेता बड़े पद की गरिमा को बनाएं रखें.

CPI Male
दीपांकर भट्टाचार्य

By

Published : Oct 31, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 8:07 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान खत्म हो गया है. और अब दूसरे चरण के लिए पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन पहले चरण में ही कुछ नेताओं ने अपने संबोधन में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया. जिससे पद की गरिमा पर सवाल उठा.

दीपांकर भट्टाचार्य

नेताओं को नसीहत
पटना में भाकपा माले के महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य ने पीएम, सीएम सहित अन्य पार्टियों के बड़े नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि भाषण में ऐसे शब्दों को इस्तेमाल नहीं करेंगे. जिससे पद की गरिमा पर सवाल उठे.

दीपांकर भट्टाचार्य का बयान

''बिहार चुनाव के बीच पीएम और सीएम अपने पद की गरिमा बनाएं रखें. साथ ही भाषण की गरिमा को ध्यान में रखें'':दीपांकर भट्टाचार्य

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव में हार जीत अलग बात है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जनता को लुभाने के लिए कोई नेता कुछ भी बोल कर निकल जाएंगे. उन्होंने कहा पीएम और सीएम से आशा करते है कि दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में पद की गरिमा बरकरार रखेंगे.

Last Updated : Nov 14, 2020, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details