पटना: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 के खिलाफ विपक्ष का विरोध सदन से सड़क तक आ पहुंची है. इसी कड़ी में सोमवार को भाकपा माले ने राज्यव्यापी प्रतिवाद का आह्वान किया. जिसके तहत राजधानी में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जीपीओ गोलंबर से मार्च निकाला और पुलिस विधेयक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और विधेयक की प्रतियां भी जलाई.
यह भी पढ़ें: पुलिस विधेयक का विपक्ष ने किया विरोध, कहा- ये लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की साजिश
19 मार्च को हंगामे के चलते सदन में नहीं हो पाया था पेश
भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि विगत 19 मार्च को विपक्ष के भारी हंगामे के कारण सरकार इस नए पुलिस विधेयक को पेश नहीं कर पाई. माले नेता ने कहा कि इस विधेयक को माले विधानसभा में पेश भी होने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार विरोध की आवाज दबाने के चलते यह विधेयक ला रही है.
बिहार पुलिस विधेयक 2021 का विरोध 'सरकार सूबे में विरोध की आवाज दबाना चाहती है. हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो पुलिस बल को कोर्ट के आदेश के बिना ही कहीं भी छापेमारी और महज संदेह के आधार पर गिरफ्तारी का अधिकार मिल जाएगा. जो सरासर गलत और असंवैधानिक है'.- महबूब आलम, विधायक ,भाजपा माले